Latest News
शहर में जगह जगह विराजे गजानन स्वामी : गुनीराम साहू
कसडोल : -गणेश चतुर्थी हिंदूयो का एक महापर्व है। नगर सहित अंचल में कई स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थानीय समितियां द्वारा स्थापित किया गया। वही नगर पंचायत कसडोल में भी लगभग 20 जगह पर भगवान गणेश की स्थापना किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से यूथ क्लब गणेश उत्सव समिति अजगर चौक कसडोल, मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति दुर्गा चौक कसडोल, गणेश उत्सव समिति बजरंग चौक कसडोल, मां भवानी गणेशउत्सव समिति रामसागर पारा कसडोल, छोटा बाल गणेश उत्सव समिति डोमसेट बलार रोड कसडोल, बजरंगबली गणेश उत्सव समिति हेमाल चौक कसडोल,मां बगदेवी गणेश उत्सव समिति बगदेवी पारा कसडोल, नवयुवा बाल गणेशउत्सव समिति हडहापारा कसडोल, सहित अन्य स्थानों में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित किया गया।
यहा शहर भर मे गणेश पर्व पर रोजाना कार्यक्रमो व पुजा अर्चना की गई।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now