
दामाखेडा आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे 5 दिवसीय 17 से 21 योग शिविर संपन्न | दामाखेडा सीमगा
दामाखेडा सीमगा :
स्वस्थ तन में स्वस्थ मन बसता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम दामाखेड़ा के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में प्रभारी डॉक्टर अनीता चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय योग शिविर आयोजन 17 जून से 21 जून ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा कर किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर दामाखेड़ा के योग प्रशिक्षक पुरुषोत्तम निषाद के द्वारा योगाभ्यास में अंतरराष्ट्रीय दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास करते हुए। कहा योग हर आयु वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण अभ्यास है। जो शरीर मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता है । योग को अपने जीवन में दैनिक अंग बनाए।

बता दे कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रमुख सरपंच कमलेश साहू ने कहा की योग हमारे भारत की दुनिया को एक बहुमूल्य विरासत है। इसको हमें सहेज कर रखना है। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा योग के संबंध में विचार व्यक्त किया। वही योग दिवस की बधाई दी एवं औषधि पौधों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में संकुल दामाखेड़ा के प्रधान पाठक संतोष कुमार सोनी, परमानंद ठाकुर सहित अधिकारी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं एवं गांव के सम्माननीय वरिष्ठ नागरिकों का सराहणीय उपस्थित रहा।