
तिल्दा नेवरा | जांजगीर-चांपा नुवोको विस्टा इंटक यूनियन का पुनर्गठन दिलीप अध्यक्ष ब्यासनारायण रात्रे उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम महासचिव बने
तिल्दा नेवरा :
नुवोको विस्टास कोर्प लिमिटेड सीमेंट प्लांट आरसमेटा गोपाल नगर जिला जांजगीर चांपा के सीमेंट प्लांट व पेकिंग प्लांट के श्रमिको ने इंटक यूनियन मे नए पदाधिकारियों का गठन किया गया है ।
जिसमे छत्तीसगढ़ के मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष व्यास नारायण रात्रे,महासचिव पुरुषोत्तम राय,सलाहकार चिंतामणि डोंगरे,चितेंद्र वर्मा,थनवार वर्मा ,राधे श्याम भतपहरे,संरक्षक तिजराम राठिया,कोषाध्यक्ष लाल जी लहरिया,सचिव जमुना प्रसाद ओगरे,कार्यकारिणी सदस्य इतवारी खड़ेकर,जगमोहनेस्वर रात्रे,जोगेंद्र ओगरे,शत्रुहन बंजारे,अजीत सोनवानी,नरेश बंजारे,कोमल खंडेकर ,राजेश नायक संघ मे है।

बता दे कि इस अवसर पर श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया की श्रमिको के साथ बहुत ही शोषण किया जा रहा है। पूरे महीना श्रमिको को काम नही दिया जा रहा है। कारखाना अधिनियन 1948 का पालन नही किया जा रहा है। संयंत्र अपनी मनमानी कर रहा है। कंपनी अपने अड़ियल रैवये को नही सुधारा तो बहुत जल्द ही हड़ताल किया जाएगा। जिसमे छेत्रीय संघो का समर्थन लिया जा रहा है।