जिला स्तरीय मछुवारा सम्मेलन सम्पन्न
दुर्ग (जयराम धीवर) : जिला मछुआ सोसायटी विकास परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय मछुवारा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा तथा अध्यक्षता कुंवरसिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही प्रांताध्यक्ष निषाद समाज के अतिथि में संपन्न हुआ। तथा विशिष्ठ अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री ,अरुण वोरा पूर्व कैबिनेट मंत्री , विधायक ललित चंद्रकार , विधायक गजेंद्र यादव , विधायक डोमन लाल कोर्सवाडा, महापौर धीरज बाकलीवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव , जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , युवा कांग्रेस नेता दुर्ग ग्रामीण धनेश देशमुख उक्त कार्यक्रम में मछुवारों ने मांग अतिथियों से किया जिसमें मुख्य रूप से मत्स्य अधिनियम , पट्टा नवीनीकरण, उच्च शिक्षा में 5% आरक्षण, मछुआ आवास तालाब/जलाशय में मछली बिक्री में वृद्धि सहित सात बिंदुओ से मांग प्रमुखता से रखा गया अतिथियों द्वारा मत्स्य अधिनियम एवं अन्य विषयों पर मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर अतिशीघ्र निराकरण कर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मछुवारा समाज के बच्चों का सम्मान भी किया गया एवं मछली पालन विभाग से उप संचालक सीमा चंद्रवंशी एवं ए के कनेरिया द्वारा सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग जिला के हजारों मछुवारे शामिल हुवे। जिसमे दुर्ग से घनश्याम पारकर, प्रदीप सपहा राजनादगांव से मुन्ना निषाद , लतखोर कोसरिया, कन्हैया धीवर, दूरपत निषाद बालोद से राजेंद्र निषाद, उधो धीवर, संतोष निषाद धमतरी से परमेश्वर फुटान, चंदू निषाद, यशवंत कोसरिया बेमेतरा से मुकेश धीवर, नरेश मल्लाह गंडई से राजकुमार मल्लाह बालोद परिषद से छबेशवर निषाद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वही मछुआ विकास परिषद से श्यामलाल सार्वे, भीखम धीवर, कुशल मटियारा, विष्णु रिगरी, राजेंद्र धीवर, राजकुमारी धीवर, भागवत धीवर, उत्तम निषाद, दौलत पेंडरिया, टेकराम धीवर, अरुण धीवर, दुर्गा प्रसाद धीवर, शकुन धीवर, देवकुमार निषाद, फेरहा राम धीवर, लक्ष्मण निषाद, हेमंत निषाद, ललित धीवर, सोनू धीवर मांगपत्र एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष केजुराम निषाद, समापन रूपचंद धीवर के द्वारा किया गया मंच संचालन अशोक निषाद ने की।