
ग्राम भटभेरा सुहेला के बाजार चौक पर जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई
सुहेला बलौदाबाजार (नरेन्द्र कुमार साहू) : 23 जून को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुहेला भाजपा मंडल के द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोमवार को पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से उपस्थित रहने वालो मे चैन कुमार जायसवाल, भुनेश्वर साहू, नरेंद्र कुमार साहू, आदि के द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
अवगत हो कि डा. मुखर्जी जी भारत एक श्रेष्ठ विचारक थे। उन्होंने देश में नई राजनीतिक दिशा को आगे बढ़ाया। उनका राष्ट्र सहित में दिया गया। बलिदान और संकल्प आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जो की अखंड भारत के लिए उन्होंने आज के दिन ही बलिदान दिया था। उन्होंने भारतीय जन संघ के पहले अध्यक्ष के रूप में देश में एक नई राजनीति की शुरुआत को आगे बढ़ाया था। वही देश के सभी पदाधिकारी को अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों में जोड़ने का संकल्प लिया था। ताकि इनका संदेश जन-जन तक पहुंच सके।


इस अवसर पर उपस्थित चैन कुमार जायसवाल, नरेंद्र कुमार साहू, भुनेश्वर साहू, रिखी राम साहू, लेखराम साहू, जनता यादव, प्रीतम, के आलावा महिला पुरुष ग्राम वासी उपस्थित रहें।