तिल्दा विकासखंड मे उल्लास अनुदेशक प्रशिक्षण सम्पन्न
तिल्दा नेवरा : विकास खण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण तिल्दा के अन्तर्गत 24 ग्राम पंचायत व 10 वार्ड नगर पालिका परिषद के 330 अनुदेशकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सात संकुल केन्द्रों में आयोजित किया गया।संकुल केंद्र भूमिया, तरपोंगी,सरोरा,खौना,रायखेड़ा,बी एन बी नेवरा और टंडवा आदि के अनुदेशक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में दसवीं या बारहवीं के विद्यार्थी दस असाक्षरों को 200 घंटे पढ़ाकर परीक्षा महाभियान को सफल कराने पर बोनस अंक के रूप में 10 अंक प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए उपयुक्त प्रपत्र को भरकर जिला कार्यालय को प्राचार्य द्वारा अग्रेषित कराना होगा।असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के साथ-साथ डिजिटल, वित्तीय, कानूनी,व्यवसायिक जीवन कौशल आदि के संबंध में जानकरी दिया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर के द्वारा अनुदेशक मार्गदिर्शका,उल्लास प्रवेशिका के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपरोक्त जानकरी भागीरथी पान्से ब्लाॅक नोडल अधिकारी विकास खण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण तिल्दा के द्वारा देते हुए। बताया कि सहायक नोडल अधिकारी शिवप्रसाद बर्मन के साथ प्रशिक्षण स्थल का माॅनिटरिंग किया गया। उल्लास साक्षरता केंद्र तिल्दा का शुभारंभ एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती रानी गोस्वामी के द्वारा किया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष विवेक गोस्वामी विकास खण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण तिल्दा एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव एल के जाहिरे विकास खण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण तिल्दा द्वारा मार्ग दर्शन प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर निर्मल साहू,सुशील कोसले,जानकीदुलारी वर्मा,वीणा श्रीवास, पुष्पा शर्मा, भीखम साहू,यशोदा ध्रुव, तारकेश्वर नायक, मदनलाल देवांगन, यशोदा वर्मा,नरोत्तम मानिकपुरी,राजूलाल पाठक,हेमलता साहू,छाया वर्मा,और बोहित कुमार ध्रुव का योगदान रहा।सभी संकुल समन्वयक का कार्यक्रम को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग मिला। असाक्षर अपने समय और सुविधानुसार स्थान में पढ़ाई कर मार्च 2025 के परीक्षा महाभियान में शामिल हो सकते हैं।