Chhattisgarh News

तिल्दा नेवरा के आप कार्यकर्ताओं में आप के 2 शीट जीत पर हर्ष मोदी जी के ही के गढ पर ही सेंध : कमलमहान

तिल्दा-नेवरा : वर्तमान समय में देश के चार राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश उत्पन्न किया है। छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा आप के प्रमुख कार्यकर्त्ता कमल महान ने कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना वेस्ट की सीट ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति पर मुहर लगाई है।

img 20250624 wa00013751204473803182026 - img 20250624 wa00013751204473803182026

बता दे कि जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग ने कहा कि पार्टी की यह जीत छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी। पार्टी के वरिष्ठ साथी भरतसिंह चौहान के अनुसार राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट से विधायक बनने पर रिक्त होने वाली सीट पर अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को राज्यसभा जाना चाहिए। युवा विंग के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया ने कहा कि मोदी के गढ़ गुजरात में पार्टी की जीत से उमंग का संचार हुआ है।

img 20250624 wa00042517209306305097694 - img 20250624 wa00042517209306305097694

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री दिलीप फेकर,डॉ राजकुमार सोनी, आशीष गुप्ता, राधे बंजारा,भागीरथी जायसवाल,अशोक वर्मा,राजेंद्र पटवा,शिव निर्मलकर, चंद्रेश्वर वर्मा,कामता पात्रे,डॉ चरण डहरिया आदि ने एक दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा करवाया और खुशी जाहिर की।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles