यूनियन बैंक कर्मचारीयों ने मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर ज्ञापन सौंपे
रायपुर (मनोज शुक्ला) : यूनियन बैंक के कर्मचारी आज एक दिवसीय हड़ताल पर थे। छ ग ज्वॉइंट फोरम ऑफ यूनियन बैंक यूनियंस( बेफी, एनसीबीई, एनओबीडब्लू यूनियनों का संयुक्त संगठन)
द्वारा हड़ताल किया गया। जिसमे बैंक के समस्त कर्मचारियो के हितो और उनकी मांगो की ओर मैनेजमेंट का ध्यान खीचने हेतु। पूर्व सूचना बैंक को देते हुए। ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर अन्य घटको के साथ बैंक मे एन सी बी ई युनियन के सदस्यो ने हड़ताल मे बढ चढकर हिस्सा लिया।
गौरतलब हो कि इन कर्मचारियों का जो मुख्य मुद्दा रहा है वह यह है। मसलन : ट्रांसफर हो चुके कर्मचारियो को तुरन्त रिलीब करे। शाखाओ मे रिक्त पदो को भरने का ट्रांसफर आदेश जारी करे और पुराने कैजुअल अस्थाई कर्मचारियो को एच के पी के रिक्त पद पर नियमित करने की नीति बनाने का लिखित आश्वासन दे ।इस प्रकार यही
मांगे ज्ञापन में रखी गई है।
इस अवसर पर एनसीबीई यूनिट रायपुर के प्रमुख रूप से महासचिव नरेंद्र पाटिल,अध्यक्ष लोकेश दीवान,उपाध्यक्ष खुशबू भारती,संगठन सचिव पोशन साहू एवम सदस्य गण शामिल हुए तथा यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख को ज्ञापन सौंपे। व मैनेजमेंट के खिलाप नारे बाजी कर प्रदर्शन किए।