
सुहेला बलौदाबाजार (नरेन्द्र कुमार साहू) : जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ ग्राम भटभेरा में सालो से हो रही घोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। अब बर्दास्त नहीं हो रहा है। यह सोच कर उग्र रूप से समस्या और परेसानी के लिए ग्राम वासियों ने सीधे कलेक्टर दीपक सोनी जी को ग्राम वासी द्वारा बिजली कटौती की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में दिन मंगलवार 17/6/2025 दिनांक को किया गया था।
बता दे कि इसमे सुहेला सब स्टेशन में ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में कई बार लिखित आवेदन एवं सब स्टेशन जाकर जानकारी लिया गया। जिसमें सुधार करने के लिए मांग किया गया। जिसमे कहां गया है कि हर दिन लगभग चार से पांच घंटे बिजली बंद रहती है। हर रोज रात को आती है। वह भी सिर्फ 4 घंटे 5 घंटे के लिए 24 घंटे में केवल 9 से 10 घंटा ही बिजली रहती है। बाकी समय गोल रहती है। गर्मी के सीजन से लेकर नवतप्पा तक एवं बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बिजली के समस्या से परेशानी का सामना करना आदत सा हो गया है।
ज्ञात हो कि इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को पहले भी कई बार आवेदन दे चुके है। फिर भी बिजली विभाग इस समस्या को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है। वही इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह कर्मचारी अपने वादे से मुकर जाते हैं। अब हम बार-बार धोखा नहीं खा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब आश्वासन नहीं सिर्फ समाधान चाहिए। जिसके लिए आवेदन कलेक्टर को लिखित में ग्रामवासी द्वारा बिजली कटौती एवं अत्यधिक बिजली बिल आने की शिकायत आवेदन कलेक्टर जी को सौंपा गया। लेकिन विडंबना है कि अब तक कोई कार्रवाई या समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यदि यही हाल रहा तो भटभेरा के ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।