Chhattisgarh News

ग्राम भटभेरा मे सालो से बीजली कटौती से परेशान ग्रामीण कलेक्टर को सौपे ज्ञापन

 

सुहेला बलौदाबाजार (नरेन्द्र कुमार साहू) : जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ ग्राम भटभेरा में सालो से हो रही घोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। अब बर्दास्त नहीं हो रहा है। यह सोच कर उग्र रूप से समस्या और परेसानी के लिए ग्राम वासियों ने सीधे कलेक्टर दीपक सोनी जी को ग्राम वासी द्वारा बिजली कटौती की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में दिन मंगलवार 17/6/2025 दिनांक को किया गया था।IMG 20250626 WA0001 - IMG 20250626 WA0001

बता दे कि इसमे सुहेला सब स्टेशन में ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में कई बार लिखित आवेदन एवं सब स्टेशन जाकर जानकारी लिया गया। जिसमें सुधार करने के लिए मांग किया गया। जिसमे कहां गया है कि हर दिन लगभग चार से पांच घंटे बिजली बंद रहती है। हर रोज रात को आती है। वह भी सिर्फ 4 घंटे 5 घंटे के लिए 24 घंटे में केवल 9 से 10 घंटा ही बिजली रहती है। बाकी समय गोल रहती है। गर्मी के सीजन से लेकर नवतप्पा तक एवं बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बिजली के समस्या से परेशानी का सामना करना आदत सा हो गया है।IMG 20250626 WA0003 - IMG 20250626 WA0003

ज्ञात हो कि इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को पहले भी कई बार आवेदन दे चुके है। फिर भी बिजली विभाग इस समस्या को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है। वही इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह कर्मचारी अपने वादे से मुकर जाते हैं। अब हम बार-बार धोखा नहीं खा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब आश्वासन नहीं सिर्फ समाधान चाहिए। जिसके लिए आवेदन कलेक्टर को लिखित में ग्रामवासी द्वारा बिजली कटौती एवं अत्यधिक बिजली बिल आने की शिकायत आवेदन कलेक्टर जी को सौंपा गया। लेकिन विडंबना है कि अब तक कोई कार्रवाई या समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यदि यही हाल रहा तो भटभेरा के ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।IMG 20250626 WA0004 - IMG 20250626 WA0004

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles