अर्थ स्टाइल श्री इन्नोवेटिव कंपनी दुलदुल के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर SDM को दिया ज्ञापन
सिमगा (ओमकार साहू) : छतीसगढ़ी रंगोली समिति के द्वारा अर्थस्टल श्री इन्वेटिव कंपनी के विरोध में कार्यवाही करने को लेकर ग्राम पंचायत दुलदुला में स्थित अर्थ स्थल श्री इन्नोवेटिव कंपनी द्वारा बिना अनुमति के एक और यूनिट चल रहा है। जिसके कारण कंपनी से अब निकलने वाले जहरीले प्रदूषण से किसानों के फसलों को बड़ी क्षति हो रही है तथा गांव के तालाब में गंदा परत जमा होने के कारण चर्म रोग की समस्या बढ़नी जा रही है। गांव वालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं पर्यावरण रक्षा संबंध कोई कार्य नहीं हो रहा है ग्रामीण विकास नियमों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा सामाजिक गतिविधियों में सहयोग नहीं देता कंपनी द्वारा चलाई जाने वाले भारी वाहनों के कारण मार्गजर्जर हो गया है जिससे राहगीरों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी की सामना करना पड़ता है।
बता दे कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति से मिलकर गांव वालों की अनदेखी किया जा रहा है। जिसके चलते गांव वाले आक्रोशित हो गए हैं तथा धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर कर दिया है। इस कार्य के लिए विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है कार्य समिति जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने बताया कि 10 दिवस के अंतर्गत तत्काल कठोर एवं कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर गांव वालों द्वारा कंपनी के मुख्य द्वार पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
त्वरित कार्यवाही हेतु। भागीरथी साहू ओम प्रकाश विश्वकर्मा डेढ़ राम बंजारे संतोष कुमार निषाद ईश्वर साहू अशोक यादव हेमू प्रसाद साहू हेमलाल कुर्रे खेमराज शर्मा जितेन यादव लोकनाथ साहू बीनू यादव जीवनलाल निषाद शिव प्रसाद साहू इंद्रमण साहू हेमलाल साहू लेख राम साहू किशन साहू प्रताप वह बड़ी संख्या में गांव वालों ने अनु विभाग के अधिकारी को कार्रवाई हेतु मांग पत्र सोफा।