निनवा मे एक व्यक्ति घर में देवी पुजा कर खुद का गला रेत आत्म हत्या किया
तिल्दा नेवरा :छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले ब्लांक तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम निनवा मे आज एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है। जहां ग्राम निनवा के एक व्यक्ति जिसका नाम भुनेश्वर यादव है। वह अपने घर पर देवी व जवारा स्थापित किया है। जिसकी वह पूजा पाठ कर अपने ही गला रेत कर, अपने सर की बलि चढ़ा दिया है।
बता दे कि इस घटना से पुरे गांव व क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही। धरसींवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वही आगे इस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।
गौरतलब हो कि मिली जानकारी के अनुसार। घटना आज सुबह लगभग 11:00 की है। तिल्दा-नेवरा के समीपस्थ ग्राम निनवा निवासी भुनेश्वर यादव जिसका उम्र लगभग 55 वर्ष है। जो कि भुनेश्वर यादव ने अपने ही घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने। घर के ही एक कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर लीया है। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया था। वही
जानकारी के अनुसार घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था। बच्चे स्कूल व पत्नी काम पर गई हुई थी । बच्चे जब स्कूल से घर पहुंचे। तब खून से सनी लाश देखकर हैरान व डर से गए थे। इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
अवगत हो की गांव वालो व पुलिस के अनुसार यह अंधविश्वास के चलते अपने आप को देवी को प्रसन्न करने के लिए खुद को बली चढाने की घटना लग रहा है। फिलहाल धरसींवा पुलिस मामले की तफ्तीश मे जूट गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह मामला आत्म हत्या है। या फिर फिल्मी स्टाईल मे हत्या का है।