राजिम में पेंशनरों का मनाया गया जन्मदिन
राजिम(जयराम धीवर) : छ. ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक दिनांक 5 अक्टुबर को पेंशनर्स समाज भवन राजिम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बैशाखूराम साहू, अध्यक्ष पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम, अध्यक्षता श्री उदयराम साहू, व विशिष्ट अतिथि श्री लखनलाल सिन्हा, श्री छबिलाल साहू, श्री सोमनलाल ध्रुव, रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान राजीवलोचन के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर किया गया अतिथियों के स्वागत उपरांत नयी सदस्यता ग्रहण करनेवाली श्रीमती कुमुदिनी साहू का स्वागत कर सदस्यता प्रदान किया गया। अक्टूबर माह में जन्मतिथि वाले पेंशनर साथियों श्री छबिलाल साहू, एमनलाल साहू, रामबिशाल वर्मा,उदेराम साहू अमृतलाल साहू , अवधराम साहू, गुलाम ईशाक खान, सोमनलाल ध्रुव, रघुवीर पटेल, अश्विनी दास रातड़े, श्रीमती रामबाई ठाकुर, का जन्मदिन तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर, अंगवस्त्र, श्रीफल व जन्मदिन का बधाई पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
वही राधेश्याम सेन ने सभी जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों के लिए बधाई गीत सुनाकर सबको बधाई दिए। पेंशनरों को तीर्थस्थान के भ्रमण में जाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थल के संबंध में श्री विक्रम मेघवानी ने जानकारी दिए। फिलहाल सोमनाथ व मदकुदीप एकदिवसीय यात्रा की योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर श्री रामबिशाल वर्मा, छबिलाल साहू व श्री बैशाखूराम साहू ने अपने प्रेरक विचारों से सभी पेंशनर्स साथियों को उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के प्रांतीय पदाधिकारी रहे शिवप्रसाद सोनी व टी .आर. महमल्ला के असामयिक निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा के मोक्ष की कामना सहित शोक श्रद्धांजलि दिए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री व्यासनारायण चतुर्वेदी ने किया व अध्यक्ष श्री बैशाखूराम साहू ने सभी को उनके सहयोग व उपस्थिति के लिए धन्यवाद व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न हुआ।