Latest News

बैकुंठ स्कूल कालेज लोकल टेलेट प्रस्तुति देख दर्शको का हुजुम एतिहासिक आज महतारी का मंचन

बैकुंठ तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के द्वारा आयोजित श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां दुसरे दिन से कार्यक्रमों की झडी लग गया है। जिसको देखने लोगो का हुजुम देखने लायक रहा है।

IMG 20241006 WA0116

बता दे कि अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे शारदीय नवरात्र के दुसरे दिन 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को यहा के द आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ (सी बी एस सी) वही लोकल टैलेट के तहत स्टाफ क्लब व बेजबोर्ड क्लब के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया गया। जिसमे हर तर्ज पर बच्चों के आलावा गृहणी महिलाओं व कर्मचारियों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया। जिसे देख लोग भावविभोर होते रहे ।जो की कम समय में तैयारी करने के बाद भी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया गया।

IMG 20241006 WA0118

गौरतलब हो कि 5 अक्टुबर दिन शनिवार को यहां के सेंचुरी सीमेंट हायर सेकंडरी स्कूल (सी जी) व कालेज के छात्रों, शिक्षको के द्वारा संयुक्त प्रस्तुति दिया गया। जिसमे कही रिमिक्स बालीवुड गानों मे बच्चों ने आकर्षक नृत्य किया। तो कही छत्तीसगढी सरगुजीहा, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, व साऊंथ के गानों मे आकर्षित करने वाली वेशभूषा के साथ नृत्य कला को विशालकाय भीड देखते रहगये। वही महिशासुर वध को गीत के माध्यम से ही नाट्यकला के साथ शिव तांडव, रावण तप व महिशासुर अत्याचार के साथ माता को रूपों के साथ एक्शन के साथ प्रस्तुति लोगो के हाथ तालियों से व जुबान तारिफो से नही रूके। इस अवसर पर पुरे क्षेत्र भर से लोगो का विशालकाय जनसमुदाय भी एक देखनी का विषय भी रहा।

IMG 20241006 WA0117

इस कार्यक्रम के अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के एफ एच टेक्निकल राजिव सिंघल जी सपत्नीक, एफ एच एच आर देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक, एफ एच फाईनेंस सुनंदा बाशु जी सपत्नीक, एफ एच माईंस ए के सिन्हा जी सपत्नीक, उदय लाल जी डी एच ई आर एंड एडमिन, विवेक बघेल जी, संतोष यादव जी, अनिल गुप्ता जी, के आलावा सभी अधिकारियों कर्मचारियों, कालोनी वासीयो व क्षेत्रवासियो की गरिमामय उपस्थिति रहा।

InShot 20241006 134012797

ज्ञात हो कि आज 6 अक्टूबर दिन रविवार को यहां छत्तीगढी लोक कला मंच ” हतारी ” का मंचन होगा। जो की सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी लोक कला संस्कृति कार्यक्रम है।

IMG 20241006 WA0120
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *