
ग्राम बरडीह मे धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया
सुहेला बलौदाबाजार (नरेन्द्र कुमार साहू) : जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ आज ग्राम पंचायत बिटकुली के आश्रित ग्राम बरडीह में केंद्र सरकार एवं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनजातीय गौरव “भगवान बिरसा मुंडा” के 150 वें जन्मजयंती को “जनजातीय गौरव वर्ष” के रूप में मनाने एवं जनजातीय वर्ग को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आयोजित 15 दिवसीय “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” शिविर 15 जून से 30 जून तक का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समापन दिवस के अवसर पर नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने एवं 70 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के ग्रामीणजनों हेतु “वय योजना ” के तहत कुल 51 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री खोमलाल साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत बिटकुली श्री दिनेश चवरे,क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा,ग्राम पंचायत भैंसा सरपंच श्री हरीश वैष्णव,भाजपा नवापारा हथबंद मंडल के मीडिया प्रभारी धनीराम रजक,भाजपा बरडीह बूथ अध्यक्ष मेघनाथ वर्मा, बिटकुली उप स्वास्थ्य केंद्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
