Chhattisgarh News

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात मे कहां जो आपातकाल लगा वो संविधान की हत्या थी

सुहेला बलौदाबाजार(नरेन्द्र कुमार साहू) : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ क्षेत्र के सुहेल मंडल के अध्यक्ष हेमंत बघमार सुहेला मंडल के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने सुनी मन की बात। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में धार्मिक यात्राओं को लेकर कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा की शुरुआत हुई है। हिंदू जैन और बौद्ध हर परंपरा को कैलाश मानसरोवर को पवित्र माना गया है। अभी हमने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली है। जो कि यह यात्राएं भारत के श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब है।

बता दे कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कार्यक्रम के 123 वे एपिसोड में मन की बात के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र भी किया।इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किये। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आप सब इस समय योग के ऊर्जा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उत्सव से भरे होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे कहां कि इस बार भी 21 जून को देश दुनिया में करोड़ों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों जब कोई तीर्थ यात्रा पर निकलता है। तो एक ही भाव सबसे पहले मन में आता है। “चलो बुलावा आया है “यह भाव से हमारे घर में सुदृहीन का आत्मा है। यह शरीर के अनुसार से मन की शुद्धि का आपसी प्रेम है। आपातकाल लगाने वाले ने न सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को अपना गुलाम बना रखने का था। जिसका सामना 95 करोड लोग कर रहे थे। लेकिन अब सामाजिक सुरक्षा का लाभ जिसमें भारत की 64% से ज्यादा आबादी के लोगों को अब कोई न कोई सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है। अब देश में 95 करोड लोग किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं।

img 20250629 wa00192382123595434911267 - img 20250629 wa00192382123595434911267

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन के बात में उपस्थित रहने वालो मे नरेंद्र कुमार साहू, गुलाब वर्मा, कमलेश धीवर, लीलाधर वस्त्रकार, गुलाब राम वर्मा, उमाशंकर सेन, छोटू और बडू के साथ समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles