समाजसेवी व भाजपा नेता महेन्द्र साहू श्रध्दांजलि देने पहुंच रहे गांवों में देरहे आर्थिक सहयोग
तरपोंगी : तिल्दा-नेवरा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के आलावा पुरे क्षेत्र भर मे सुप्रसिद्ध समाजसेवी भाजपा नेता महेन्द्र कुमार साहू हर सुख दुख व धार्मिक सांस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
बता दे कि जहा भी जब भी महेन्द्र साहू को बुलाया जा रहा है। वहां वहा वही प्रमुखता के साथ पहुच रहे हैं। वही हर संभव सहयोग भी दे रहे हैं। जबकि खास बात यह भी है कि वर्तमान मे किसी भी राजनीतिक व लाभ के पद पर नही है।
ज्ञात हो कि वर्तमान जो राजनीतिक पदो मे है। लाभ के पदो पर भी है। उसके बावजूद अयसा नही कर पाते रहे हैं। बता दें कि महेन्द्र साहू दिनांक 07-10-24 को
ग्राम – तरपोंगी मे स्व. सुमिर दास मानिकपूरी जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर । उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया | वही इसी दिन ही।
ग्राम – सरोरा के आश्रितगांव बुंदेली में जस जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। जिसमें भी 1101 रुपए का सहयोग राशि आयोजक समिति को सादर भेट किया ।