Latest News

ठाकुर राम वर्मा को सभी वर्गों का समर्थन 2 नवंबर को तिल्दा राज राजप्रधान का चुनाव

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का तिल्दा राज प्रधान का निर्वाचन 2 नवंबर को होगा। जिसके लिए समाज के लोगो द्वारा अपने अपने प्रत्याशी के लिए दिन रात एक करके प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

IMG 20241010 WA0051

बता दे कि निवर्तमान तिल्दा राज राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा जी भी दुसरी बार अपनी दावेदारी करते हुए। प्रत्याशी बन प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस संबंध में उससे मिलकर उनका विचार व अनुभव जाना गया। तब इस संबंध मे ठाकुर वर्मा जी ने कहा कि मेरे प्रचार में युवाओं के द्वारा तिल्दा राज के वरिष्ट जनों तथा प्रत्येक ग्राम इकाई के युवाओं से मुलाकात करते तिल्दा राज के युवा साथी जो कि समाज के रीढ़ है । पहली बार देखने को मिल रहा है कि समाज मे युवा सक्रियता के साथ जुड़ रहे है।

IMG 20241010 WA0053

आगे उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय गजाधर प्रसाद वर्मा जी तथा मेरा यह युवाओं को समाज मे सक्रियता के साथ जोड़ने का सपना साकार होता नजर आ रहा है । निश्चित ही आगामी कार्यकाल में हमारा समाज युवा शक्ति बड़े बुजुर्गों , महिलाओं के आशीर्वाद से और भी शसक्त होगा ।

IMG 20241010 WA0057

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि स्वजातीय संपर्क क्रमशः ग्राम इकाई ,कोहका ,देवरी,घुलघुल,रजिया,सतभावा,छपोरा,चापा ,तुलसी(मानपुर),नकटी(विश्रामपुर),सरफोंगा,खुड़मुड़ी, अल्दा । आप सभी युवा साथियों का आभार ।
आपके ठाकुर राम वर्मा – राजप्रधान प्रत्याशी तिल्दा राज ।

IMG 20241010 WA0056
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *