
श्री रायपुर सीमेंट खपराडीह के ठेका श्रमिकों के वेतन समझौता मे बडी वृद्धि : श्रमिकों मे खुशी की लहर
बलौदाबाजार:
छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ श्री सीमेंट मे ठेका श्रमिकों के लिए अभी तक का सबसे बड़ा हुआ वेतन समझौता। जिससे श्रमिको मे खुशी कि लहर छाई हुई है। वही श्रमिकों व यूनियन प्रतिनिधियो के द्वारा श्री रायपुर सीमेंट प्रबंधन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के ठेका श्रमिको का वेतन समझौता सम्पन्न हुआ। वेतन समझौता छत्तीसगढ़ श्री मजदुर संघ इंटक व संयंत्र के सभी संविदाकार के मध्य ठेका श्रमिको के हित मे निर्णय लेते हुए। ये समझौता किया गया है ।
गौरतलब हो कि इस वेतन समझौता की खास बात यह है कि मे इस बार 5 वर्षो के लिए करार हुआ है। जो कि 1 अप्रैल 2025 से 30 मार्च 2030 तक प्रभावी रहेगा। वेतन समझौता के अंतर्गत औसतन वेतन बढ़ोतरी टेक्निकल ठेका श्रमिको का 11180 व नान टेक्निकल ठेका श्रमिको का 10530 रुपये होगा।
बता दे कि इस वेतन समझौता मे जो वेतन वृद्धि हुई है। वह इस प्रकार से है। टेक्निकल का 85 रूपये प्रतिदिन और नॉन टेक्निकल का 80 रुपये प्रतिदिन वेतन वृद्धि किया गया हैं। जो महीने मे टेक्निकल श्रमिको को 2210 रुपये,नान टेक्निकल श्रमिको को 2080 रुपये वृद्धि हुआ है। जो साल मे 24960 रुपये नान टेक्निकल श्रमिको को मिलेगा। टेक्निकल श्रमिको को 26520 रुपये मिलेगा यह जो समझौता हुआ है। वह 4 वर्षो के लिए हुआ है। जो इसी क्रम मे रहेगा । साथ ही पांचवे वर्ष मे नान टेक्निकल को प्रतिदिन 85 रुपये ,महीने मे 2210 रुपये मिलेगा टेक्निकल ठेका श्रमिको को 90 रुपये प्रतिदिन ,महीने मे 2340 रुपये वेतन वृद्धि होगा।
अवगत यह भी हो कि यहां के लिए बडी बात यह भी है कि कुल 5 वर्षो का वेतन समझौता हुआ है। । जिसमे इस बैठक में संयंत्र कि ओर से हरिचंद्र गुप्ता, यूनिट हेड,विनय दुबे, असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट एच आर,अनिल कुमार पाठक एच आर हेड,विनोद देवांगन ई आर हेड,प्रहलाद दीक्षित,परेडा, अजय तिवारी उपस्थित रहे । वही श्री सीमेंट श्रमिक यूनियन कि ओर से दिलीप कुमार वर्मा अध्यक्ष, डेकराम यादव महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष,लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष, रामा रजक,योगेश पांडे,हरिराम पाटकर,दीपक बघेल, पुरुषोत्तम वर्मा,यशवंत यदु,ईश्वर साहू,टेकराम,बीर सिंग वर्मा, रुपेश कश्यप,रूपेंद्र,दील कुमार,हेमू,दीपक वर्मा ,नेतराम वर्मा उपस्थित रहे ।

ज्ञात हो कि इस अवसर पर बधाई देने वालों का लगा ताता। जिसमे मुख्य रूप से अंबुजा अडानी सीमेंट से चेतेंद्र वर्मा,राधेश्याम भटपहरे,थानवार वर्मा,नुवोको रिसदा से अनिल खुटे,जगमोहन धरितलहरे, न्यू विस्टस आरसमेटा से पुरुषोत्तम राय ,व्यास रात्रे,अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ से राजेंद्र साहू,राजेंद्र वर्मा, सहीत श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के सैकड़ो ठेका श्रमिक शामिल है।