Latest News
खडी कार मे लगी आग फिर चलने लगी तो लोगो के उडे होश
रायपुर : आज एक अयसी दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है। जो तेजी से वाट्सप व सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। विडियो देख लोगो के होश उड़ गये हैं।
बता दे कि एक कार ब्रीज पर खडी नजर आ रही है। जिसमे अचानक आग लग जाती है। वह धु धु करके जलने लगता है। जिसे देखने ब्रीज पर ही लोग दु पहिया, चार पहिया वाहन वही पर खडा कर देखने लग जाते हैं। फिर देखते ही देखते वह कार अचानक चलने लगती है । क्योंकि वह ब्रीज के ढलान पर खडी थी। कार मे भयंकर आग धधक रही थी। सामने बहुत से लोगो के साथ उनक वावाह भी खडे थे। वही कार चल रहा था। पर लोगों ने बमुश्किल से जान बचाई।
घटना के बारे में सही जानकारी नहीं है। पर यह दिलदहला देने वाली लग रहा है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now