महेन्द्र साहू तुलसी ने व सरोरा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
तिल्दा नेवरा : क्षेत्र में महेन्द्र साहू की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वह शारदीय नवरात्र में गांव गांव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वही अपने तरफ से सहयोग राशि जरूर प्रदान करते रहे। महेन्द्र सा३जनता के दिलों निरंतर बस्ते जा रहे हैं।
बता दे कि दिनांक – 10-10-24
ग्राम- तुलसी प्राइमरीस्कूल गरबा उत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए | जहा उनका आत्मिय स्वागत किया गया। वही उन्होंने ने सभा को संबोधित किया। वही
आयोजक समिति को बधाई प्रेषित करते हुए।
1101 रुपया का सम्मान राशि सादर भेट किया ।
दुसरी महेन्द्र साहू जी दिनांक – 12-10-24
ग्राम – सरोरा में श्री रामलीला उत्सव पर शामिल हुआ। जहां व प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती कर दीर्घायु आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मंच को संबोधित करते हुए। अपने योजना के बारे में देवतुल्य जनता को अवगत कराया एवं श्री रामलीला समिति को 1101 रुपए का सप्रेम भेंट सहयोग किया।