विकास सुखवानी का सपना वृद्धाश्रम संग तिल्दा नेवरा स्मार्ट सिटी हो अपना
तिल्दा-नेवरा : आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी तिल्दानेवरा के नगरपालिका उपाध्यक्ष ञ विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी जी ने एक पत्रकार वार्ता किया। जिसमे उन्होंने ने अपने विचारों व सपनो के बारे बताया। तिल्दा नेवरा नगरपालिका क्षेत्र मे स्वच्छता को लेकर जहां जनप्रतिनिधियों पर उंगलियां उठ रही है। वहीं जनप्रतिनिधि भी इसका जवाब बडी तत्पर के साथ देते नजर आ रहे हैं ।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के अंतर्गत तिल्दा-नेवरा नगर के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी जी ने प्रेसवार्ता मे पत्रकारों के सवालों का जवाब बडी बेबाकी के साथ दिया। जिसमे वार्ड क्रमांक 13 में कचरा डंप को लेकर सवाल खडी किये गये। इस मामले पर वार्ड पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि इस खबर के माध्यम से एक जनप्रतिनिधि की छबि धुमिल करने की कुत्सित प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने पलटवार करते हुए। कहा कि वार्ड क्रमांक 13 में स्वच्छता को लेकर अव्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। वह कहीं न कहीं राजनीतिक दुर्भावना को व्यक्त किया जा रहा है ।उन्होंने सवालिया निशाना लगाते हुए। कहा कि तिल्दा-नेवरा के वार्ड क्रमांक 13 में सालो तक कांग्रेस का पार्षद प्रतिनिधित्व किया। उस समय कथित वार्ड विकास को लेकर मूलभुत सुविधा से वंचित रहा। जिससे वार्डवासी भली-भांति वाकिफ हैं । उन्होंने सवालिया निशाना दागते हुए। कहा कि पिछले तात्कालिक कांग्रेस पार्षद जो सिंधी बाहूल क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उसके बावजूद कांग्रेस को संबंधित वार्ड क्रमांक 13 से हार का सामना करना पड़ा ।यह साबित करता है। कि उनका कार्यकाल कैसी रही हो।
विकास सुखवानी जी ने आगे सवालों के जवाब में कहा कि जब संबंधित वार्ड , कांग्रेस पार्षद के कार्यकाल के सालो तक वर्षों से बुनियादी सुविधाऔ के नाम पर बुलंदियां छु रही थी। तो फिर कांग्रेस पार्षद को हार का मुंह क्यों देखना पड़ा? नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए। बताया कि समय समय पर नगरपालिका द्वारा वार्डों से कचरा साफ किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जब पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्षद के कार्यकाल संतुष्टि प्रद होता ,तो वार्डवासी पार्षद का परिवर्तन ही क्यों करते ? उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद होने के नाते वार्ड क्रमांक 13 के विकास कार्यों को लेकर कटिबद्ध तो हूं ह। ,साथ ही नगरपालिका उपाध्यक्ष होने के नाते नगर के जनता के साथ हमेशा से खड़ा हुआ हूं। नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने आगे कहा की तिल्दा-नेवरा नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहता हूं,यह मेरा एक सपना है,और मौका मिला तो इस सपने को साकार करने मे पुरा एंडी चोटी एक कर दूंगा ।वही यहां वृद्धाश्रम का निर्माण भी करूगा। ताकी क्षेत्र की वृद्ध माता पिता की सेवा किया जा सके।
नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि तिल्दा-नेवरा नगर की जनसंख्या के दृष्टि से काफी विस्तार हुआ है,सीमाक्षेत्र बढ़ी हुए हैं,वहीं नगरपालिका में इसके अनुरूप सफाई कर्मियों की कमी है। जिसको लेकर विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है ।