Latest News

स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि म वि एवं जिला ग्रंथालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

रायगढ़ (सुरोतीलाल लकड़ा) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ एवं शासकीय जिला ग्रंथालय रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20241024 WA0016

जहां न्यायाधीश श्री प्रवीण मिश्रा ने विधि के छात्रों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में अवगत कराया एवं नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई।

IMG 20241024 WA0014

इस दौरान विधि के क्षेत्र में आगे बढऩे एवं अपराधों की गंभीरता एवं उसके रोकथाम में कारगर भूमिका अदा करने की समझाईश दी गई। नालसा, सालसा की योजनाओं का आम नागरिकों में विधिक जागरूकता के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, साइबर सुरक्षा तथा महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकिता मुदलियार द्वारा कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।

IMG 20241024 WA0012

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री प्रवीण मिश्रा उपस्थित रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार एवं स्वामी बाल कृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार मिश्रा एवं शिक्षक, मनीष सिंह , शिवानी पटनायक, प्रज्ञा सिंह, रेणु गुप्ता विशाल तिवारी समस्त स्टॉफगण तथा विधि के छात्र-छात्रायें झनन कुमार प्रेमी, भुनेश्वर भास्कर, दिनेश जायसवाल, प्रतीक प्रधान, अनुराग तिवारी,निशा चौहान, प्रियंका,सुनीता राय,अभिषेक,एवं सभी लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *