स्वा आ विद्यापीठ देवरी में दिया सजावट व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुआ
भाठापारा : बड़े हर्षउल्साह के साथ स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ देवरी में दिया सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता रखा गया ।जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बड़ – चढ़कर हिस्सा लिया।वही इस प्रतियोगिता में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया था। जिनमें कक्षा पहली से दसवी के बच्चें भी सामिल हुए।वही प्राथमिक से दीया सजाने में प्रथम स्थान योगिता,द्वितीय स्थान अर्जितदास ,तृतीय स्थान रेणुका साव मीडिल से भूमिका जयसवाल,कनिका ,भूमि वर्मा वही रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक से प्रथम स्थान भुनेश्वरी,द्वितीय माही वर्मा,तृतीय गौरव वर्मा वही मीडिल और हाईस्कूल से प्रथम स्थान सांची वर्मा , द्वितीय श्रिया वर्मा,तृतीय सोनिया पुरेना इन सभी ने अपनी प्रतिभा दिखायी।वही इस कार्यक्रम में प्राचार्य दीपक कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा , रीना वर्मा, देविका वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा, लक्ष्मी मानिकपुरी, हुलसी वर्मा, दुलारी साहू, सुनीता साहू, सोनम साहू, भाग्यलक्ष्मी साहू, यामिनी वर्मा,मेघा मानिकपुरी, प्रीति वर्मा,अनीशा ध्रुव,केशरी साहू,उपस्थित रहे।