Latest News

अर्चना साहू के S I बनने पर परिक्षेत्र साहू समाज सिमगा ग्रामीण ने बधाई दिये

सिमगा (ओमकार साहू) : साहू समाज सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र महिला उपाध्यक्ष,धरमीन बाई साहू कि पुत्री अर्चना साहू बनी SI साहू सामाज के लिए गौरव की बात रहा ।वही साहू समाज सीमगा ग्रामीण परिक्षेत्र के लोगों ने बधाई देने पहुंचे।अर्चना साहू को मिठाई खिलाकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की वही SI अर्चना साहू के पिता जो की जनपद सदस्य संतोष साहू ने कहा कि मेरा समना था कि मैं पुलीस बनु और आपन जीवन देश सेवा में समर्पण करू लेकिन मैं तो नही बन पाया मगर आज मेरी बेटी अर्चना साहू ने मेरा सपना पूरा किया इसके लिए मैं भी उनको बधाई देता हूं।साथ ही बेटी अर्चना साहू को साहू सामाज के द्वारा सम्मान और आशिर्वाद मिला इनके लिए मैं संतोष साहू और मेरा पूरा परिवार के तरफ से आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद। सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष श्री राहुल योगेश साहू जी, उपाध्यक्ष शेषनारायण साहू जी, अभिषेक साहू सरपंच सुमन साहू महिला प्रकोष्ठ ओंकार साहू मीडिया प्रभारी हरेंद्र साहू महामंत्री मीना राम ग्राम अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ग्राम अध्यक्ष श्यामलाल साहू आदि उपस्थित रहे ।

IMG 20241029 WA0009
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *