अल्ट्राटेक बैकुंठ मे श्रमिकों का फ्लूड लाईट क्रिकेट मैच का हुआ 1 अप्रैल से शुभारंभ
बैकुंठ : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रमिको का 1 अप्रैल से सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ आगाज। इस अवसर पर अधिकारियों के रूप में ई आर हैड उदय लाल, श्रीष जैन व एस के मोहापात्रा, अश्वनी सिंह, विनय जैन आदि के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।
बता दे कि यहा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टाफ की मैच संपन्न होने के पश्चात अब यहां के नियमित कार्यरत सभी स्तर के कर्मचारियों का सद्भावना मनोरंजन के रूप में क्रिकेट मैच कराया जा रहा है। जिसमे यहां श्रमिकों के द्वारा बढ चड कर हिस्सा लेते हुए। अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि इस क्रिकेट मैच मे हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ई आर विभाग के द्वारा ड्रेस कोड के रूप सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को अलग अलग कलर के टी शर्ट मुहैय्या कराया गया है। जीसे पहन कर यहां की क्रिकेट टीम व मैच मे अलग ही रौनकता नजर आ रही है।
पहले दिन दो अलग अलग टीमों के बीच दो मैच कराये गये। इसी प्रकार प्रत्येक दिन शाम 6 बजे दो दो मैच कराये जायेगे। इस मैच को देखने कर्मचारियों अधिकारियों व महिलाओं बच्चों का ताता लगा रहा।