समाजसेवी महेन्द्र साहू उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी से सौजन्य भेट किया
तिल्दा नेवरा : दिनांक -04-11-24, सुप्रसिध्द समाजसेवी महेन्द्र साहू, जो कि तिल्दा नेवरा के प्रत्येक गांवो मे जा जा कर लोगो की सहायता कर रहे हैं। बीते सोमवार 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद बिलासपुर, लोरमी विधायक व हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के उप- मुख्यमन्त्री माननीय श्री अरुण साव जी से सौजन्य मुलाक़ात करते किये ।
बता दे कि इस अवसर पर भाजयूमों तिल्दा ग्रामीण के महामंत्री श्री टीकम वर्मा भी के आलावा बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही |इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के संगठन को मजबूत करने। सदस्यता बढाने तथा जनता की हर छोटी बडी समस्याओं को हर संभव दुर करने का प्रयास करने पर जोर देने की बात कही गई।
इस पर आपके अपने श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
पूर्व विधायक प्रत्याशी बलौदाबाज़ार का उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी ने सभी की भावनाओं व आवश्यकताओं को पूरा करने को अस्वस्थ किया।