दरचुरा के लोग आक्रोशित पंचायत के सहमति बीना स्टील प्लांट लगाने दे दी एन ओ सी
दरचुरा (सिमगा) लुकेश पटेल : सिमगा तहसील की ग्राम पंचायत दरचुरा से एक बहुत बड़ी फर्जीवाड़ वा भ्रष्टाचार की खबर सामने आ रहा है। जहां पर ग्राम पंचायत दरचुरा द्वारा फर्जी तरीके से बिना किसी पंचायत प्रस्ताव के पैसों की लालच में आकर सरपंच उपसरपंच सहित गांव के पंचों के द्वारा गांव में आयरन एंड स्पंज कंपनी के खोलने के लिए एन ओ सी दे दिया गया। जबकि सरपंच का कहना था कि गांव में बकायदा सूचना रजिस्टर घुमाकर सभी पंचों को सूचित करके एन ओ सी दिया गया है। मगर गांव के जनता द्वारा पंचायत के समक्ष एक बैठक रखा गया था। जिसमे सरपंच उपसरपंच की गलती सभी गांव वाले के समक्ष स्पष्ट हो गया है। जिससे लोगो में काफी आक्रोश का माहौल है।
गौरतलब हो कि सरपंच को जब ग्रामवासियों द्वारा दिए गए एन ओ सी को रद्द करने की बात कही जा रही है। तो सरपंच द्वारा बातो को गोल गोल घुमाकर गुमराह किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व ग्राम पंचायत दरचुरा द्वारा सरपंच कुमारी बाई दिवाकर द्वारा एन ओ सी दिए जाने के बात पर सभी पंच व ग्रामवासियों के विरोध के बात उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर उन्हे पदमुक्त किया गया था। मगर इस गलती को दोबारा दोहरानी की गलती वर्तमान सरपंच सरस्वती राजेंद्र डहरे द्वारा किया जा रहा है। और कल ग्रामवासी द्वारा तत्काल ग्रामसभा किया जाये। इस बात को लेकर के सी ई ओ को ज्ञापन दिया जायेगा।