शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर कांग्रेसीयों ने दी श्रद्धांजलि
तिल्दा-नेवरा : अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार विधायक व केबिनेट मंत्री वी सी रह चुके। स्वर्गीय नंदकुमार पटेल की जयंती पर काँग्रेस-जनों ने उन्हें स्मरण करके पुष्प अर्पित किये।
बता दे कि प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवादास टण्डन व बलदाऊ साहू के नेतृत्व में स्थानीय काँग्रेस भवन में काँग्रेस-जन की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में काँग्रेस-जन ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के जन्मदिवस पर उनका स्मरण करते हुए। उनके चित्र पर पुष्पांजलि व तिलक लगाकर अमर शहीद के नारे लगाए ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवादास टण्डन ने कहा कि हमें अमर शहीद नंदकुमार पटेल के जीवन से सीख लेनी है। जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा कि माननीय नंदकुमार पटेल जी की कमी काँग्रेस पार्टी व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। हमें मातृभूमि की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लेना है यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वही तिल्दा ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू ने कहा कि जमीन की राजनीति और जमीन की खातिर सेवा का पर्याय रह चुके हमारे अमर नेता नंदकुमार पटेल जी ने अपने जिस्म का लहू इसी जमीन को अर्पित कर दिया। उनका यह बलिदान इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा।
कार्यक्रम में रायपुर जिला काँग्रेस महामंत्री विजय हरिरामानी, ब्लॉक अध्यक्ष देवादास टण्डन, बलदाऊ साहू, जिला संयुक्त सचिव नीरज राठी, वरिष्ठ कांग्रेसी अमजद खान, अनिल सिंह, कैलाश गाँधी, बंटी निषाद, ओमप्रकाश साहू, अमित कुमार, योगेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।