न प कसडोल के प्लेस मेन्ट कर्मचारीयों के 3 दिन भी धरने से काम काज पुरी तरह रहा ठप्प
कसडोल (गुनीराम साहू) : इन दिनों छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के प्लेस मेन्ट कर्मचारी संघ के समर्थन में आज तीसरे दिन भी नगर पंचायत कसडोल के कर्मचारी नगर पंचायत परिसर के सामने धरने पर बैठे रहे। ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ के प्लेस मेन्ट कर्मचारी संघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।इससे प्रदेश भर में कामकाज बुरी तरह प्रभावित है।इनके धरने के चलते दूसरे दिन भी नगर पंचायत कसडोल में कोई काम नहीं हो रहा है।
इनकी प्रमुख मांगें ठेका प्रथा बंदकर कर्मचारियों को नगरीय प्रशासन विकास विभाग में समायोजित कर सीधे नगरीय निकायों से वेतन भुगतान किया जाय, माह के 5 तारीख तक सीधे उनके खाते में वेतन भुगतान कि एवं 62 वर्ष के उम्र तक सेवा सुरक्षा प्रदान किया जाय। अन्य सभी विभागों से हमारे विभागों में भी श्रमसम्मान राशि 4000 दिया।
जाय,कर्मचारियों का कहना है। कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती धरना लगातार जारी रहेगा। साथ ही नगर पंचायत कसडोल के सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों के धरने में बैठने से नगर के साफ सफाई पानी बिजली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं में बाधा एवं नगरवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। आज के धरने में प्रमुख रूप से टिकेश्वर वर्मा,मिथिलेश साहू,बद्री प्रसाद साहू,रविशंकर साहू, मोहनलाल पाठक, शिवकुमार डहरिया,लोकनाथ यादव,संजय कुमार नायक, छोटूराम कैवर्त्य, डागेश्वरर प्रसाद पटेल, पंकज कुमार श्रीवास,शिवकुमार साहू सहित 42 प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित रहे ।