Latest News
तिल्दा न पा उपा विकास सुखवानी ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की दी बधाई
तिल्दा नेवरा: : नगर पालिका उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा विकास सुखवानी जी ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे । छत्तीसगढ़ी भाखा हमर अभिमान ए। सब अपन भाखा ला मान देहू तभे वो आघू बढ़ही”।
श्री सुखावनी ने कहा ह कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमे अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now