बरमकेला : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर के भूतपूर्व सरपंच पति मनोज नायक द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान 14 वा वित्त मद तथा SBM मद से घरेलू व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य 128 नाग कारण बताया गया है जिसका प्रति यूनिट 12000 किधर से कुल राशि 1536000 हजार हो रहा है जबकि पूर्व सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान उक्त मदों से 1871141 आहरण शौचालय निर्माण की एवज में किया गया है।
बता दे कि 335141 राशि अधिक लिया गया है। फिर भी सरपंच पति द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की आवाज में हार्दिक से अधिक वसूली की जबरन मांग किया जा रहा है मांग की पूर्ति नहीं कर पाने के फल स्वरुप पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची की बहन बड़ी बनाकर सचिव को जबरन मारपीट कर रहा है ग्राम पंचायत झनकपुर में मतदाता सूची के संशोधन बाबत द्वारा आपत्ति हेतु उच्च अधिकारी श्रीमती अर्चना चौधरी को प्राधिकृत नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा दावा आपत्ति फॉर्म लिया गया है। तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बरमकेला द्वारा आपत्ति का निराकरण भी किया गया है।
ज्ञात हो कि मनोज नायक और रमेश नायक ने जोर जबरन बलपूर्वक अवैध वसूली की एवज में बहाना बाजी कर ग्राम पंचायत झनकपुर के सचिव को पंचायत भवन के सामने रोड में आकर कई लोगो के सामने अपनी दबंगई दिखाते हुए पंचायत सचिव को जबरन चार पांच थप्पड़ जड़ा जिसका सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत सरिया थाना में सचिव ने किया है। अब आगे देखना होगा कि सचिव को न्याय मिल पाता है या नहीं।