Latest News

राजधानी में निर्माणाधीन मकान के सेंटरींग गिरने से दो मजदूरों की मौत


रायपुर : राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन अविनाश एलीगेंस प्रोजेक्ट में हुए बडे हादसे। जो 11 जनवरी 2025 को सातवीं मंजिल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वही छह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद, इस बड़े हादसे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने केवल मैनेजर और ठेकेदार के खिलाफ मामूली एफआईआर दर्ज कीया है। जबकि अविनाश बिल्डर के निदेशकों को जांच के दायरे से बाहर रखा गया है।

img 20250118 wa0006281856774751625278

सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 30 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके चलते दिन-रात निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मजदूरों से ज्यादा काम लेने और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। इस जल्दबाजी का नतीजा मजदूरों की जान पर भारी पड़ा।


बात यह भी ऊठ रही है कि अविनाश बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासन और पुलिस की नीयत पर सवाल खड़े करता है। क्योंकि अविनाश एलीगेंस के मामले में न तो स्थानीय विधायक ने कोई प्रतिक्रिया दी है, न ही किसी मंत्री ने। प्रशासन और पुलिस की चुप्पी मजदूरों की जान की कीमत पर सवाल खड़ा करती है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *