राजधानी में निर्माणाधीन मकान के सेंटरींग गिरने से दो मजदूरों की मौत
रायपुर : राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन अविनाश एलीगेंस प्रोजेक्ट में हुए बडे हादसे। जो 11 जनवरी 2025 को सातवीं मंजिल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वही छह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बावजूद, इस बड़े हादसे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने केवल मैनेजर और ठेकेदार के खिलाफ मामूली एफआईआर दर्ज कीया है। जबकि अविनाश बिल्डर के निदेशकों को जांच के दायरे से बाहर रखा गया है।
सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 30 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके चलते दिन-रात निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मजदूरों से ज्यादा काम लेने और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। इस जल्दबाजी का नतीजा मजदूरों की जान पर भारी पड़ा।
बात यह भी ऊठ रही है कि अविनाश बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासन और पुलिस की नीयत पर सवाल खड़े करता है। क्योंकि अविनाश एलीगेंस के मामले में न तो स्थानीय विधायक ने कोई प्रतिक्रिया दी है, न ही किसी मंत्री ने। प्रशासन और पुलिस की चुप्पी मजदूरों की जान की कीमत पर सवाल खड़ा करती है।