तिल्दा संजय केमिकल पेंट प्लांट में लगी भिषण आग को काबु करने मे लगी टीम
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर से महज 45 कि मी दुर तिल्दा नेवरा के समीपस्थ औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बहेसर व बरतोरी के बीच संचालित संजय केमिकल पेंट प्लांट में लगी भिषण आग लगने की खबर मीली है। अब तक किसी भी हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। वही दो पेट से भरे वाहन जलने की बात बताई जा रही है। फिल हाल आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम लगी हुई है।
बता दे कि यह घटना आज सुबह लग भग 8 बजे की बताई जा रही है।आग की वजह अभी अज्ञात है।फिल हाल मामले की जांच की जारही है। विडियो देख लोगो मे मची अफरा-तफरी, यहां सुरक्षा पर उठी सवाल।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम बरतोरी को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते यहां सैकडो छोटी बडी कंपनियां खुल रही है। लेकिन यहां पर किसी प्रकार की प्रदुषण नियंत्रण कानून व सुरक्षा कानून का पालन नही किया जा रहा है। न ही सरकार के संबधित विभाग पर शिकंजा नही कसा जा रहा है। जिसके चलते यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है।