1 वर्ष से हैंडपंप खराब कुआं की पानी पीने को मजबूर ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित
सरगुजा (लखनपुर) : समीपस्थ क्षेत्र के गांव मे कई तरह की परेशानी से जुझ रहे लोग। यहा के जनपद सीईओ व इंजीनियर की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। क्योंकि यहां 1 साल से नहानि घर बन रहा जो अब तक पुरा नही हुआ है। इसी तरह से कई निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है ।
बता दे कि सरगुजा लखनपुर के ग्राम पंचायत बेलदगी घूईभवना की बोरिंग हैंडपंप लगभग 1 वर्षों से हैंडपंप खराब है। जिसके चलते ग्रामीण मजबूरन कुंए का पानी पीने मजबूर है । इस प्रकार से यहां लोग मूलभूत सुविधाओं से ग्राम सरपंच ने रखा ग्रामीणों को वंचित।
गौरतलब हो कि इस के लिए कौन जिम्मेदार हैं। वह कौन सा कारण है। किसकी लापरवाही से इस क्षेत्र के गांव का विकास नहीं हो रहा है। इसके लिए शासन या फिर प्रशासन कौन जिम्मेदार है। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया। कि पिछले 1 साल से हैंडपंप खराब । इस वजह से यहां के लोग ढ़ोड़ी से पानी लाकर। गांव के ग्रामीण पानी पीने पर मजबूर।इस संबंध में गांव के जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने आज तक हैंडपंप नहीं बनवाए।
लगभग 1 वर्ष से नहानि घर बनाया जा रहा है
लेकिन आज तक कंप्लीट नहीं हुआ
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गांव के विकास के लिए लाखों रुपए ग्राम पंचायत को आवंटन करता है लेकिन अधिकारियों एवं इंजीनियर एवं ग्राम सरपंच सचिन के द्वारा लापरवाही करने की वजह से नहानी घर हैंडपंप सहित कई अन्य कार्य भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका लेकिन किसी अधिकारी को फर्क ही नहीं पड़ता है गांव का विकास हो या ना हो किसी को कोई मतलब नहीं होता।।
*जनपद सीईओ अधिकारियों को एस्टीमेट एवं प्रशासनिक राशि को पंचायत एजेंसी को देने का अधिकार है बस।। पंचायत में विकास हो रहा या निर्माण कार्य कराया गया या नहीं।।