गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रोहिना में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
बसना (सुरोतीलाल लकड़ा) – युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित 38 वें वर्ष का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 26 जनवरी,दोपहर 2 बजे सम्पन्न होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती कल्पना बरिहा,संचालक कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना होंगे। अध्यक्षता श्रीमती ललिता मेहेर एस डी ओ पी सरायपाली,विशिष्ट अतिथि सी के विशाल जी प्रबंधक जिला सहकारी बैंक भंवरपुर, सादराम अजय शिक्षक,अजय जायसवाल प्राचार्य हाईस्कूल रोहिना,सीताराम चौधरी प्रबंधक रोहिना,तुलाराम चौहान प्रबंधक लम्बर,बनितराम सिदार अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोहिना होंगे।
समापन समारोह 27 जनवरी रात्रि 8 बजे होगा,जिसके मुख्य अतिथि माननीय संपत अग्रवाल विधायक बसना,अध्यक्षता श्रीमती सरला केसरिया सदस्य छत्तीसगढ़ महिला आयोग,विशिष्ट अतिथि दण्डधर साव अध्यक्ष भाजपा मंडल केजुवां,राजकुमार पटेल अध्यक्ष क्षेत्रीय खेल विकास समिति सरायपाली,हेमकुमार गड़तिया रेलवे पुलिस चरौदा,युगलकिशोर प्रधान समाज सेवक,ठण्डाराम बरिहा सचिव लोहड़ीपुर,घसिया सिदार सरपंच लोहरिनडीपा होंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21001 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय 11001 रुपये व ट्राफी, तृतीय 7001 रुपये व ट्राफी, चतुर्थ 5001 रुपये व ट्राफी रखा गया है।5वां,6वां,7वां,8वां पुरस्कार1000 रुपये,साथ ही बेस्ट आलराउंडर, बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर, मेन ऑफ द मैच का विशेष आकर्षक पुरस्कार रखा गया है।
इस वर्ष के प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए एक नियम में परिवर्तन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे।
युवा आजाद समिति रोहिना के संरक्षक व राष्ट्रीय एम्पायर कबड्डी केशव सेठ,अध्यक्ष लोचन प्रसाद साहू,सचिव मनोज साहू,कोषाध्यक्ष दामोदर साहू,संयोजक नरहरि साहू,सलाहकार क्षमानिधि साहू -अजय सिदार,उपाध्यक्ष भीष्मदेव टेकाम,श सचिव शत्रुघन गोरियर,सह-सचिव अवधेश साहू,क्रीड़ा सचिव सुमित साहू-सुनील यादव,प्रवक्ता महेन्द्र साहू-त्रिलोकेश सेठ,मीडिया प्रभारी गजपति साहू,जदुमणि साहू,अक्षय सिदार राष्ट्रीय एम्पायर व सदस्यों ने कबड्डी के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खेल प्रतियोगिता में सहभागिता निभाने की अपील की है। कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने व एंट्री के लिए खिलाड़ी मोबाइल नम्बर 9977264655,9009536440, 8085969925 पर सम्पर्क कर सकते हैं।