संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सागरपाली में सम्पन्न
बसना (सुरोतीलाल लकड़ा) – संकुल केन्द्र-दुर्गापाली के अंतर्गत शा.प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला सागरपाली में तीन दिवसीय,संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अमृतलाल जगत,शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सरायपाली,अध्यक्षता निमंकर पटेल संकुल प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि लालचंद अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सागरपाली,सोहन पटेल,लक्ष्मण पटेल प्रधान पाठक,उच्च प्राथमिक शाला,अभिमन्यु चौहान प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सागरपाली,अर्जुन प्रधान उपस्थित थे।
तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीन उच्च प्राथमिक शाला,7 प्राथमिक शाला के प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विभाग व प्राथमिक विभाग के सामूहिक खेल व व्यक्तिगत खेल आयोजित हुए।पूरे प्रतियोगिता में ओवर ऑल चेम्पियनशिप का खिताब माध्यमिक विभाग में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सागरपाली, द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गापाली तथा प्राथमिक विभाग में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बुधुडोंगर,द्वितीय बिरसिंगपाली ने प्राप्त किया।
सामूहिक खेलों में उच्च प्राथमिक विभाग में कबड्डी, खो-खो, रिले रेस,व्यक्तिगत में 100 मीटर,200 मीटर, लंबिकुद, कुर्सी दौड़,सुई व धागा दौड़, प्राथमिक विभाग से कबड्डी, खो-खो,रिलेरेस, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, सुई-धागा,मेंढक दौड़,,रंगोली व व्यक्तिगत में 89 मीटर,100 मीटर, लंबी कूद,कुर्सी दौड़, आलू दौड़,शामिल थे।
समापन समारोह में संकुल केंद्र के समस्त विद्यालय के द्वारा सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों के बीच बीच में अतिथियों द्वारा विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में,संकुल समन्वयक मनोज साहू व शिक्षक-शिक्षिकाओं-अक्षय सिदार ,उस्ताद अली,रामकुमार मैत्री,कमलदास,दिनेश साहू,मुरलीधर पटेल,सोमनाथ मांझी, श्रीमती ममता पटेल,श्रीमती केशर खटकर,सुनील दाऊ,श्रीमती रीतांजली साहू,नरसिंह पटेल,श्रीमती ममता सिदार, पी टीआई रामप्रसाद यादव व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दुर्गापाली के स्वयंसेवकों, ग्राम सागरपाली के पंचायत प्रतिनिधियों,ग्रामीणों,व्यापारी बंधुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।