All India News

NEET UG 2025 पास को पास करने के लिए NTA के नये आधार के अनुसार अब कैसे मिलेगा एमबीबीएस में एडमिशन

दिल्ली : जितने भी देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज यहां पर एडमिशन हेतु नीट यूजी परीक्षा को पास करना बेहद जरूरी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी 2025 परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं किया गया है। नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होगी। जो कि इस दिन यह परीक्षा प्रस्तावित है ऐसे में स्टूडेंट्स के पास नीट की तैयारी के लिए करीब 3 महीने का वक्त बाकी है। पिछले वर्ष 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के द्वारा नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन को किया गया था। इस वर्ष भी 20 लाख के आसपास स्टूडेंट नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं। ऐसे में कंपटीशन का जो लेवल है वह काफी उच्च स्तर का रहेगा। अगर सही स्ट्रेटजी बनाकर 3 महीने में भी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। और नीट यूजी 2025 के एग्जाम को आप आसानी से निकाल सकते हैं। नीट यूजी 2025 की तैयारी किस तरह करना है एमबीबीएस में ताकि आपका एडमिशन हो पूरी जानकारियां बताई गई हैं।

Picsart 25 01 31 10 26 01 301 1 - Picsart 25 01 31 10 26 01 301 1
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“brushes”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

बता दे कि इस NEET UG 2025 को लेकर ताजा अपडेट के बारे में बात कर लिया जाए तो जितने भी स्टूडेंट 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ नीट यूजी की परीक्षा तैयारी कर रहे हैं उन्हें टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले नीट यूजी सिलेबस को समझना जरूरी है और 3 महीने में आप नीट यूजी की तैयारी बहुत अच्छे लेवल से कर सकते हैं नीचे कुछ नीट यूजी एग्जाम को निकालने के लिए टिप्स बताए गए हैं जिनका पालन कर सकते हैं। सबसे पहले नीत यूजी सिलेबस को रिव्यू करना है। इसके बाद सभी विषयों को अच्छे से समझना है फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के जो बेसिक्स होते हैं इससे आपको मजबूत करना होगा। पिछले वर्षों के जो प्रश्न पत्र है इसका अच्छे से अभ्यास करना है पिछले प्रश्न पत्र में बहुत से ऐसे प्रश्न है जो कि कई बार रिपीट हुए हैं उन पर कुछ ज्यादा फोकस देना है यह तो पहले महीने का स्ट्रेटजी हो गया।

नीट यूजी परीक्षा हेतु दूसरे महीने के लिए बात कर लिया जाए तो हर विषय का अच्छे से रिवीजन करना है। मैकेनिक्स, एनर्जी वेव्स जैसे जो महत्वपूर्ण चैप्टर से इसको रिवाइज करना है केमिस्ट्री की बात कर लिया जाए तो ऑर्गेनिक केमेस्ट्री इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और फिजिकल जो केमिस्ट्री इसके सभी टॉपिक को अच्छे से रिवीजन करना है और बायोलॉजी की बात कर लिया जाए तो बॉटनी जूलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के जो महत्वपूर्ण टॉपिक है इनका अच्छे से रिवाइज करना है। नीट यूजी परीक्षा हेतु तीसरे महीने की बात कर लिया जाए तो मॉक टेस्ट पर आपको फोकस बढ़ाना है। पिछले प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करना है और अपनी कमजोरी को अच्छे से पहचाना है नीट यूजी मॉक टेस्ट अटेंड करते हुए अपनी तैयारी को एनालाइज करना है और टाइम मैनेजमेंट करते हुए बोर्ड परीक्षा और नीट यूजी दोनों पर आपको अच्छे से फोकस करना है नीट यूज परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने फिजिकल मेंटल हेल्थ का जरूर ध्यान रखें और स्टेटस काम करने हेतु आप योग ध्यान आदि एक्सरसाइज कर सकते हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles