Crime News

नगरनार मे 68 किलो गांजा तस्करी करते महिला सहित 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगरनार (बस्तर) 7 फरवरी : बस्तर जिला के थाना – नगरनार जिला बस्तर में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमे
अपराध कमांक 28/2024 धारा 20 (ख) ⅱ (ग) एनडीपीएस एक्ट। जगदलपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
। वेगन आर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
। वेगन आर कार से 67.990 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त। जिसकी कीमत करीबन 6,80,000/ रूपये।आरोपियो के द्वारा शातिराना अंदाज में कार के सीट के नीचे एवं कार के दरवाजे के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन। उड़ीसा राज्य से दिल्ली नोएडा की ओर ले जाया जा रहा था गांजा। थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

IMG 20250208 WA0004 - IMG 20250208 WA0004

नाम आरोपी –

  1. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल जाति जुलाहा उम्र 32 साल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली
  2. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ उम्र 45 साल निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली। जप्त सामान – 01. मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलोग्राम कीमती 6,80,000/ रूपये।
  3. वेगन आर कार कमांक DL-1RTC 2-6218 कीमती 3,000,00/ रूपये
  4. एक नग ओप्पो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 5,000/ रूपये
  5. एक नग पोको कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये ।कुल जुमला कीमती 9,95,000/ रूपये।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर रखते हुये सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कि दिनांक 07.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगन – आर – कार कमांक DL-1RTC 2-6218 में एक पुरूष एवं एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से वेगन आर कार कमांक DL-1RTC 2-6218 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये कार में एक व्यक्ति एवं एक महिला बैठी मिली नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली 02. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली का रहने वाला बताये। आरोपियो के अधिपत्य के कार को चेक करने पर कार के सीट के नीचे ,कार के डिक्की, एवं कार के दरवाजे के अंदर में मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलोग्राम कीमती 6,80,000 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन वेगन आर कार क्रमांक DL-1RTC 2-6218 कीमती 3,000,00/ रूपये, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000/ रूपये, एक नग पोको कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये सहित जुमला कीमत 9,95,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उ०नि० सतीश यदुराज, स०उ०नि० महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक विकास सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वर साहु, आरक्षक, विक्रम उरांव का विशेष योगदान रहा है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles