All India News

मध्य प्रदेश : खातेगांव में सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ मे उमडी जनसैलाब हुए 41 विशेष पाठ

मध्य प्रदेश : खातेगांव में सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ मे उमडी जनसैलाब हुए 41 विशेष पाठ

मध्य प्रदेश खातेगांव (तेजाराम साहू) : में श्री हनुमतशक्ति जागरण ने मंगलवार को धार्मिक आयोजन किया, जिसमें सवा लाख श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ अनुष्ठान संपन्न हुआ। नगर के डाकबंगला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद साधु-संतों और समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में श्री हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।WhatsApp Image 2025 02 12 at 07.08.34 691ba016 - WhatsApp Image 2025 02 12 at 07.08.34 691ba016

बता दे कि इस आयोजन में विशेष रूप से माता, पिता, गुरु, परिवार और भारत माता के नाम से प्रत्येक के 8-8 पाठ किए गए। इसके अतिरिक्त एक क्षमा याचना पाठ भी किया गया, जिससे कुल पाठों की संख्या 41 हुई। मैदान को श्री राम और हनुमान जी के चित्रों तथा रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था। इस संगीतमय सामूहिक पाठ में स्कूली छात्र-छात्राएं, महिलाएं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम से एक दिन पहले नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई थी, जिसने पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बना दिया। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया।WhatsApp Image 2025 02 12 at 07.07.06 3172c9e2 - WhatsApp Image 2025 02 12 at 07.07.06 3172c9e2

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles