Political News
21 फरवरी को जैतखाम पुजा व मंदिर जिर्णोद्धार बैकुंठ के लिए मंत्री टंकराम वर्मा को आमंत्रण पत्र भेट किये गये सतनामी समाज ने
मंत्री टंकराम वर्मा को ग्राम बैकुंठ मे 21 फरवरी को जैतखाम पुजा व मंदिर जिर्णोद्धार का आमंत्रित करते सतनामी समाज के गोग
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा के आश्रित पारा स्टेशन बैकुंठ मे सतनामी समाज के द्वारा आने वाले 21 फरवरी को जैतखाम पुजा व मंदिर जिर्णोद्धार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सतनामी समाज के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा जी के साथ यशवंत वर्मा सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत कूंदरू, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.6 हेतु प्रत्याशी श्रीमती अनुराधा वर्मा जी को आमंत्रित किया गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में बहुत से जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयो को आमंत्रण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने वालो मे जनपद पंचायत प्रत्याशी दिने गायकवाड, लाला राम गेड्रे के आलावा बहुत से लोगों की उपस्थिति रही।