ग्राम कूंदरू मे महाशिवरात्रि पर शिव जी की प्रतिमा अनावरण कर कलशयात्रा व भंडारे मे उमडी जनसैलाब
ग्राम कूंदरू मे महाशिवरात्रि पर शिव जी की प्रतिमा अनावरण कर कलशयात्रा व भंडारे मे उमडी जनसैलाब
बैकुंठ तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूंदरू के राम नगर में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर ग्राम पंचायत कूंदरू के हृदय स्थल पर विशालकाय भगवान शिव जी की प्रतिमा का अनावरण नवोदित नवदुर्गोत्सव समीति व श्रीराम लिला मंडली के द्वारा ग्रामीणों व शिवभक्तों के सौजन्य से किया गया। निकाले गये कलशयात्रा लगे महा भोग-भंडारे, उमडी जनसैलाब ।
बता दे कि यहां पहली बार भक्तो के द्वारा शिवभक्तों मे एक अलग उत्साह व भक्तिभाव परिलक्षित होता हुआ दिखा। यहां के नवोदित नवदुर्गोत्सव समीति एवं श्रीराम लिला मंडली के द्वारा व सभी ग्राम वासियों व शिवभक्तों, दानदाताओं के सौजन्य से विशालकाय भगवान शिव जी की यह प्रतिमा स्थापित किया गया।जो की आस पास के लिए एक अलग पहचान बना है। जिसका सर्वप्रथम पुरे गांव की महिलाओं बालिकाओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गई। तत्पश्चात शिवपूजन हवन व रूद्राभिषेक कर नवनिर्मित भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की भारी भीड देखने को मिला ।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महाभोगभंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमे सपरिवार लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर पर ग्राम पंचायत कूंदरू के लोगो मे बडी एकता व प्रसन्नचित्त होते हुए भक्तिभाव से ओतप्रोत देखा गया। इस प्रकार से यह आयोजन एतिहासिक रहा ।