Latest News

तिल्दा काँग्रेसियों ने ओवरब्रिज के रुके हुए कार्य का किया निरीक्षण विरोध में होगा आंदोलन

तिल्दा-नेवरा :
खरोरा से सिमगा जाने वाले इकलौते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे के ओवरब्रिज को मौत का फ्लाईओवर कहा जाने लगा था। भारी जनाक्रोश के बाद, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके इस ब्रिज की मरम्मत का कार्य तो शुरू हो गया, मगर एक माह से अधिक समय आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध होने के बावजूद कार्य की प्रगति नहीं दिखाई दे रही है। इसी के चलते जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की और घटिया निर्माण व ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने के लिए, रेलवे के अधिकारियों व ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है।

img 20250301 wa0012794072433900096687 - img 20250301 wa0012794072433900096687


उल्लेखनीय है, कि इस ओवरब्रिज के लोकार्पण से पहले ही इसका भारी भरकम बीम गिर गया था। फिर लोकार्पण के कुछ समय के बाद ही क्षतिग्रस्त होने वाला यह ब्रिज जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। मरम्मत कार्य के सर्वे और निरीक्षण की टीम में पहुँचे जिला काँग्रेस महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा, कि हमारे निरन्तर विरोध के बाद जर्जर ब्रिज का नवीनीकरण तो शुरू हो गया, मगर इस तरह के घटिया निर्माण के द्वारा आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ की जा रही है। साथ ही गर्मी व अन्य वजह से एक्सपांशन के लिए छोड़ी गई गैप को कांक्रीट से भरकर छोड़ दिया गया है। पानी तराई के अभाव में कांक्रीट की मजबूती भी विश्वसनीय नहीं है। इधर जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी व देवा टण्डन ने एक महीना से अधिक समय से आवागमन अवरुद्ध करके छोटी-संकरी गलियों से भारी वाहनों को घुमाकर भेजने के लिए बाध्य करने पर नाराजगी जताई है।
इधर कांग्रेस की सर्वे टीम ने जब रेलवे अधिकारियों से मुलाकात करने का प्रयास किया, तो एस एस इ वर्क्स अधिकारी चंद्राकर से बात की, तो कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्य की क्वालिटी औऱ समय-अवधि या ठेकेदार के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूँ।
अंत में अधिकारी सुमन झा ने एक दिन में पूर्ण जानकारी देने का आश्वासन दिया। टीम ने 2 दिन में उचित कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात की है। टीम में मनोहर भोजवानी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, अजितेश शर्मा, विनोद शर्मा, अनूप रवानी, कैलाश गाँधी, गोवर्धन यदु व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles