Political News

ब्रेकिंग : नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे के बेटे ने बीच सड़क पर काटा केक विपक्ष हावी तो महापौर ने मांगी माफी

रायपुर : शहर में सार्वजनिक स्थानों पर केक काटने को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। हाल ही में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं पर इसी वजह से कार्रवाई की गई थी, और अब खुद महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो ने विवाद को जन्म दे दिया है और अब इस मामले में कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।

img 20250301 wa00157232636713169949895 - img 20250301 wa00157232636713169949895

ज्ञात हो कि महापौर मीनल चौबे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने वीडियो देखा है, यह मेरे घर के सामने का ही है। मेरे बेटे का जन्मदिन था और उसने सड़क पर केक काटा। मुझे आज सुबह ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर केक काटने पर रोक लगाई है। यह गलती हुई है और मैंने अपने बेटे को समझाया है कि अब से ऐसी गलती न हो।”इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन का सम्मान करते हुए कहा, “अगर मेरे या मेरे परिवार से किसी को कोई असुविधा हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूं। बच्चों को यह समझना चाहिए कि केक घर के अंदर ही काटना चाहिए, सड़क पर नहीं। मैं भरोसा दिलाती हूं कि आगे से ऐसा दोबारा नहीं होगा।

img 20250301 wa00164152468553294865963 - img 20250301 wa00164152468553294865963

गौरतलब हो कि इस मामले पर पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कुछ दिनों पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सड़क पर केक काटने के लिए कड़ी कार्रवाई हुई थी। यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया था। यदि कानून का पालन करना है तो यह सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। राजा हो या रंक, नियम सबके लिए बराबर होते हैं।”

बता दे कि इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। कई यूजर्स प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई हुई थी, तो इस मामले में भी वैसा ही होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग महापौर की माफी को पर्याप्त मानते हुए इसे अनजाने में हुई गलती करार दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह महापौर के बेटे के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी या मामला सिर्फ माफी तक ही सीमित रहेगा? यह सवाल अब शहर की जनता और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles