भिलाई वैश्य साहू समाज का परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न
भिलाई : बीते दिनाकं 13 3 2024 दिन रविवार को भिलाई वैश्य साहू समाज समिति द्वारा फिर से एक सफल अध्याय को लिखने में सफल रहे |भिलाई समिति के अध्यक्ष श्री ललन गुप्ता के सानिध्य में युवक युवती परिचय के साथ होली मिलन,सम्मान समारोह व उत्तम नाश्ता,भोजन की व्यवस्था कर फिर से समाज को जिले के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर एक सफल उदाहरण बनाकर। एक अच्छा संदेश प्रगति की और बढ़ते कदम का दिए हैं।
बता दे कि जिसमें श्री गंगा प्रसाद गुप्ता, कमलेश साहू,राकेश गुरुजी वह इनकी पूरी भिलाई टीम के साथ महिला टीम अध्यक्ष सरिता साहू, मनीष महाजन, अनीता साहू के साथ इनकी महिला टीम के सहयोग रहा है।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं लखनऊ से पधारे श्री सतीश गांधी व नंदलाल गुप्ता, भिलाई विधायक के प्रतिनिधि श्री रमाकांत गुप्ता, भा तै सा रा महा न दिल्ली की राष्ट्रीय महिला सचिव व अध्यक्ष नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ की श्रीमती लता साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे |
मुख्य अतिथि द्वारा चुनाव पश्चात समाज को अपना छत अपना भवन पर सहायता का वादा व विधायक प्रतिनिधि भाई रमाकांत की घोषणा 10000 फुट जमीन व 10 लाख की घोषणा किए। यह इस कार्यक्रम की सफलता का द्योतक है | श्री ललन गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में पधारे रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, देवरी आदि अनेक स्थानों से सदस्य लोग पधारकर। इस कार्यक्रम की शोभा बने | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर परिचय सम्मेलन कराया गया बच्चों द्वारा। तत्पश्चात अध्यक्ष ललन गुप्ता व अतिथियों का उदबोधन मुख्य अतिथि के साथ रमाकांत भाई ,सतीश गाधी,ननदलाल गुप्ता, श्रीमती लता साहू, भिलाई महिला अध्यक्ष ने अपनी बात रखे ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यों के साथ अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल व मेमेन्टो देकर व होली की बधाई व गुलाल लगाते हुए। आपसी भाई चारे का एक अच्छा संदेश भिलाई समाज देने में सफल रहा | इस कार्यक्रम में लखनऊ से राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सतीश गांधी, राष्ट्रीय महिला सचिव श्रीमती लता अजय साहू बलौदा बाजार व देवरी से अध्यक्ष श्री राजकुमार साहू व इनकी टीम,रायपुर से श्रीमती सरिता साहू व इनकी टीम व श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
अंत में एक सुंदर संदेश ” उतना ही लो थाली मे व्यर्थ ना जाये नाली मे”, स्वादिष्ट नाश्ता,भोजन व्यवस्था कर| भिलाई वैश्य साहू समाज ऐसा इकलौता संगठन पूरे छत्तीसगढ़ मे जो अपने इच्छा शक्ति व आपसी सहयोग से हर साल परिचय सम्मेलन कर। पूरे भिलाई परिवार को इक्टठा करते हुये। एक माला मे पीरोते चलेआ रहा है|अतं मे श्रीमती लता साहू व राजेन्द्र साहू जी पधारे अथितियो से समाजहित के साथ अन्य विषयो पर अपने विचारों का आदानप्रदान किये | अतं मे अध्यक्ष द्वारा समापन की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किये। यह जानकारी
विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ।