श्री सीमेंट प्लांट के इंटक यूनियन 19 अप्रैल से मागो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बालौदा बाजार: श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ श्री मजदूर सीमेंट संघ इंटक द्वारा संयंत्र प्रबंधक को 19 अप्रैल से हड़ताल (टूल डाउन) के लिए अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया।श्री वर्मा ने बताया कि संयंत्र के मुख्य द्वार पर मीटिंग रखा गया था जिसमे यूनियन के 4 वर्षो की उपलब्धि को बताया गया अभी अप्रैल से नान टेक्निकल को 60 रुपये प्रतिदिन,टेक्निकल को 65 रुपये प्रतिदिन वेतन वृद्धि किया जायेगा।
यूनियन द्वारा सभी को सी एल दिलाया गया है।पात्र सभी श्रमिको को तेल गुड़ यूनियन द्वारा दिलाया गया है।लगातार हर वर्ष बोनस मे वृद्धि कर पेमेंट दिलाया जा रहा है।मजदूर दिवस के दिन श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जो सभी सीमेंट संयंत्रो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ हि सबसे पहले प्राथमिकता हर श्रमिकों की नौकरी का गारंटी छत्तीसगढ़ श्री मजदूर सीमेंट संघ इंटक देता है।छोटे से लेकर बड़ी समस्याओ के लिए इंटक यूनियन हर श्रमिक के साथ हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा। श्री वर्मा जी ने एकता मे हि शक्ति है सभी श्रमिक साथियों को एकता बनाये रखने के लिए अपील किया।
संयंत्र मैनेजमेंट को दो सूत्रीय माँग पदोन्नति व ग्रेच्युटी का दिया गया । अगर 15 दिनों मे मांग पुरा नही हुआ तो श्रमिक संघ इंटक द्वारा 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा। ज्ञापन देते समय डेकराम यादव महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष,लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष, हरिराम पाटकर, रामा रजक ,सुरेंद्र वर्मा,रुपेश कश्यप,योगेश पांडे,ईश्वर साहू,नेतराम बघमार,दीपक बघेल,यशवंत यदु,पुरुषोत्तम वर्मा,टेकराम धतलहरे सभी लीडर व सभी श्रमिक उपस्थित थे।