जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस – सरला कोसरिया
सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस आत्मानंद स्कूल को लेकर जनता को गुमराह और भ्रमित कर रही है कि भाजपा आत्मानंद स्कूल का नाम बदल कर पीएम श्री करने वाली है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है । सम्पूर्ण भारत मे मोदी सरकार के द्वारा प्रथम चरण में 10 वीं और 12 वीं के 14500 एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम चरम में 211 एवं द्वितीय चरण में 500 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च कर अत्याधुनिक सुविधायों से लैस जैसे कि पर्याप्त फर्नीचर, शिक्षक और पढ़ाई के बेहतर वातावरण के साथ संचालित करना चाहती है जिससे विद्यार्थियों को आसानी से पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिल सके और वे विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर सरलता और सहजता से बढ़ सके।
परंतु अभी से कांग्रेसियों के पेट मे दर्द होना शुरू हो गया है और जनमानस में भ्रम फैला रही है की स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम मोदी जी के द्वारा बदल दिया जाएगा। मोदी की पूरे विश्व मे बढ़ती हुई लोकप्रियता और कुशल नेतृत्व को पचा नही पा रही है।
आगे श्रीमती कोसरिया ने बताया कि देश मे जब कांग्रेस को 60 से 70 साल काम करने का मौका तो उन्होंने कभी जनता या किसी भी वर्ग के लिए न काम किया और न ही किसी की चिंता की सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का ही विकास किया है, और विगत साल में छत्तीसगढ़ में भी जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी इन्होंने भ्रष्टाचार के बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किये जिसके कारण इनके कुछ नेता जेल में तो कुछ बेल में है। नाम बदलने का काम तो कांग्रेस करती है भाजपा नही । भूपेश सरकार ने 5 साल में न कोई स्कूल और न ही कोई कालेज खोल पाई पूर्व में संचालित शासकीय आदर्श स्कूल का नाम बदल कर स्वामी आत्मानंद स्कूल रख कर वाहवाही लुटती रही है। इन पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ छलने,धोखा देने का काम किया है। भाजपा संत का अपमान कर रही है कहने वाले ये कांग्रेसी लोग पालघर में संतो की हत्या करवाई,अयोध्या में रामलला के मंदिर को बनने से अटकाई रही और जब मंदिर बन गई तो कांग्रेस के शहजादे और उनके पार्टी के लोग दर्शन के लिए भी नही गए। ये वही लोग है जो प्रभु श्री राम जी को काल्पनिक बताते थे। जिन कांग्रेसियों के अंतर आत्मा जागी और प्रभु रामलला दर्शन करने चले गए उन्हें कांग्रेस पार्टी से विदा कर दिया गया।
प्रेस के माध्यम से क्षेत्र की जनता को बताना चाहती हूं की अब मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार है किसी को भी किसी बात की चिंता नही करनी है हर काम साय-साय हो रहा है और कांग्रेस के लोग विकास को देख कर आय-बाय हो रहे है।