बस्तर में प्रधानमंत्री ने विशाल आम सभा मे कहां :भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा
जगदलपुर, 08 अप्रैल संतोष कुमार वर्मा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की गंगोत्री है, कांग्रेस पार्टी के ही एक प्रधानमंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था। कि दिल्ली से एक रूपये निकला है। तो हितग्राही तक मात्र 15 पैसे ही पहुंचता हैं। रास्ते में 85 पैसे हड़पने जाने वाले पंजे को हमने खत्म करके। सीधा हितग्राहियों के खाते में अब पैसा भेज रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस तरह से 10 वर्षों में हमने 34 लाख करोड रूपये सीधे लाभार्थीयों के बैंक खाते में भेजे हैं। वही शतप्रतिशत राशि हितग्राहियों के खाते में गए हैं।
कांग्रेस सरकार के 85 प्रतिशत पंजे में हड़प जाते तो इसमें से 28 लाख करोड़ रूपये कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती। चूंकि अब कांग्रेसियों को अब भ्रष्टाचार का मौका नहीं मिल रहा है। तो वे बौखला गए है। वही मोदी को गाली दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब मोदी की रक्षा आप लोगों को करना हैं। श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेज कर ही दम लेंगे।
गौरतलब हो कि बस्तर जिला मुख्यालाय जगदलपुर से लगभग 45 किमी दूर ग्राम छोटे आमाबाल में आज प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी ने एक महत्ती चुनावी जनसभा को संबोधित किया। विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीबों की तकलीफ क्या होती है। इसे मैं अच्छी तरह से समझता हूं। राशन के लिए घर में पैसे नहीं होने पर मां की बेबशी को जानता हूं। गरीबों की हर चिंता को जब-तक दूर नहीं करूंगा। तब-तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में गरीबों के इस बेटे को आप लोगों ने सेवा करने का मौका दिया हैं।
2014 से अब-तक देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर मेरे लिए नया क्षेत्र नहीं है। मैं स्व. बलीराम कश्यप जी के साथ बस्तर संभाग का भ्रमण किया हूं। आयुष्मान योजना की शुरूआत बस्तर के बीजापुर जिले के जांगला से किया था। इस योजना से गरीबों को पांच लाख रूपये तक के ईलाज की नि:शुल्क व्यवस्था है़। इस योजना से गरीबों को ईलाज की चिंता से मुक्त कर दिया है।
बता दे कि आगे श्री मोदी ने कहा कि अब आपका बेटा सेवक के रूप में बैठा है। तो किसी भी मां को ईलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबों की एक लाख तीस हजार करोड रूपये की बचत हुई है। इसी तरह 11 हजार से ज्यादा जनऔषधि केन्द्रों में दवाईयों की कीमतों में 80 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले किसी बीमारी का टीका बनाने के लिए दशकों लग जाता था, मगर कोविड काल में भारत ने न केवल टीका का अविष्कार किया वरन भारत के सभी पात्र लोगों को नि:शुल्क कोविड का टीका लगाया गया, इसमें चार लाख करोड रूपये से ज्यादा का खर्च आया। मुक्त राशन और मुक्त टीका हमने दिया है। मुक्त राशन को हमने पांच वर्ष के और बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईलाज और राशन के नि:शुल्क होने से गरीबों के जेब में पैसों की बचत हुई और जब पैसा बचता है तो गरीब अपना सपना पूरा करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला कर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए पूरा देश परिवार है और मैं अपने देश व परिवार के लोगों को लूटने नहीं दूंगा। अभी सभी भ्रष्टाचारी एक जूट होकर भ्रष्टाचारियों को बचाओ रैली निकाल रहे हैं, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल मंगलवार से नववर्ष एवं रामनवमी प्रारंभ हो रहा है, पिछले करीब पांच सौ सालों तक हमारे अराध्य श्री रामलला टाट में थे लेकिन अब भव्य मंदिर में विराज चुके हैं और रामलला के भव्यमंदिर में विराजने के बाद यह प्रथम रामनवमी का पर्व है इस भव्य रूप से मनाना हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर में श्री रामलला के प्रतिष्ठापन का निमंत्रण ठुकरा दिया और जिन कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया उन्हें पार्टी से निकाल दिया। ये कांग्रेस पार्टी की तुष्टीकरण की राजनीति है।
श्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जितने भी मोदी की गारंटी थी जैसे 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाना, महतारी वंदन योजना के महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये प्रदान करना, दो साल के धान का बोनश देने का वादा तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये क्विंटल की दर पर खरीदी और धान के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि को एकमुश्त भुगतान की गारंटी को प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने कहा तीन करोड़ दीदियों को लखपति बनाने की गारंटी मोदी की है। भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को गरीब पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों की हितैषी सरकार बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी समाज की बेटी द्रोपदी मूर्म को राष्ट्रपति बनाया, छत्तीगढ़ में आदिवासी वर्ग से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा तथा प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सभी 11 संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाने हेतु अपील किया। इस आम सभा में बस्तर तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के नेता एवं कार्यकताओं सहित लगभग 75 हजार लोग उपस्थित थे।