Latest News

गरीब परिवार की महिला को मिलेंगे हर महीने 8,333 रुपए: भूपेश बघेल

राजनांदगांव 9 अप्रैल : मंगलवार को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद के लिए पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के लोगों ने महिलाओं को एक हजार रुपए का लालच देकर कई हजार का नुक़सान कर दिया।
महतारी वंदन योजना का पैसा भी सभी महिलाओं तक पहुंचा नहीं है। सात किलों प्रति परिवार की जगह अब महज़ पांच किलो चावल दिया जा रहा है। नए राशनकार्ड पर यह स्पष्ट रूप से लिख दिया गया है। न ही अब गोबर से आय हो रही है।

IMG 20240409 WA0074

आगे उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही गृहलक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए यानि हर माह आठ हजार तीन सौ तेतिस रुपए सीधे उनके खातों में मिलेंगे।

नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को भूपेश ने अपने चुनाव प्रचार की शूरुआत छुईखदान के दनिया गांव से मंदिर में माता के दर्शन से की।
इस दौरान उन्होंने सभी की खुशहाली की कामना की। अपने भाषण में भूपेश बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर महिलाओं के साथ वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाया। भूपेश ने कहा न ही किसी को आवास मिला और न ही चार सौ रुपए में सिलेंडर और न ही सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

दोपहर बाद शुरू हुआ जनसम्पर्क:
नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण भूपेश बघेल का जनसम्पर्क कार्यक्रम प्रतिदिन की अपेक्षा थोड़ा विलम्ब से शुरू हुआ। नवरात्र के प्रथम दिन होने के कारण भूपेश बघेल भी अपने निवास से पूजा-अर्चना करके ही निकले थे।

लगातार दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर रहे भूपेश बघेल ने मंगलवार को छुईखदान के 22 गांव का दौरा किया।

दनिया से शुरू हुआ यह जनसम्पर्क कार्यक्रम बिरनपुर, धोंधा, हनईबन, जगमड़वा, ठंडार, गंडई, भुरभुसी, गोकना, बागुर, छिरहीडीह, सुख़री, बरबसपुर, पेंडरवानी, लालपुर, लिमो, ढाबा, कटंगी, बुढ़ासागर और गंडई के देवपुरा, टिकरीपारा में प्रस्तावित था।

जब भूपेश और संतोष हुए आमने-सामने:
चुनाव प्रचार के दौरान एक दौर ऐसा भी आया कि गली में अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूपेश बघेल और संतोष पांडेय का आमन सामना हुआ। दोनों नेताओं ने सहजता से एक दूसरे से हाथ मिला और अभिवादन किया।

इसके बाद भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए “राम-राम” लिखा। साथ ही भूपेश ने लिखा कि “संतोष पांडेय जी से आज चुनाव प्रचार के दौरान भेंट हुई.
उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का. #जीतेंगे_राजनांदगांव”

इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान खैरागढ़ ज़िला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, विधायक यशोदा नीलांबर व,र्मा पूर्व विधायक गिरवर जंघेल , पदम् कोठारी ,गुलशन तिवारी, रामानंद साहू, कामदेव जंघेल, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, रामकुमार पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी संजू सिंह चंदेल, रंजीत चंदेल, मोतीलाल चंदेल, अशोक जंघेल, विजय व,र्मा मोहसिन खान, प्रमोद सिंह ठाकुर, हेमंत वैष्णव, देवराज किशोर, दास वैष्णव, कोसन दास, कोसार लाल, टारकेश्वर शाह खुसरो, आरती महोबिया, नीना विनोद ताम्रकार, अरुण जोशी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *