Latest News
मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता
मुंगेली 9 अप्रैल : जिला चिकित्सालय में मतदाता जागरूकता के तहत मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली गई। कार्यक्रम के अंतर्गत 503 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 17 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एमके राय एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली गई। इस अवसर पर 503 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 17 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन, गर्भवती महिलायें, मितानीन एवं बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now