Chhattisgarh News

खड़े हाइवा में जा सीधे जा घुसी मोटर साईकल 2 की मौत हादसे मे खुशीयां बदली मातम मे

बलरामपुर, 9 अप्रैल :जिला बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवक बहन की शादी का कार्ड बांटने राजपुर थाना क्षेत्र में आए थे। जो कार्ड बांटकर मंगलवार की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे स्थित साइन बोर्ड से टकराते हुए रोड़ किनारे बेतरकीप तरीके से खड़े बिना नम्बर वाले हाइवा में घुस गई। हाइवा करकल्ली निवासी अशोक सोनी की बताई जा रही हैं। मामलें में कुसमी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं।

img 20250409 wa00049092799838181758497 - img 20250409 wa00049092799838181758497

इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे ने रेफर किए जाने के बाद देर रात अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे। दोनों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

बताया जा रहा हैं की सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया 28 वर्ष के बहन की शादी थी। ऐसे में वह शादी कार्ड बांटने 7 अप्रैल को अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया 22 वर्ष के साथ राजपुर की ओर आया था। दोनों रात में रिश्तेदार के घर ग्राम पाढ़ी में रुक गए थे। मंगलवार को दोनों कार्ड बांटते हुए रात को बाइक से घर लौट रहे थे।

img 20250409 wa00053622849013675635699 - img 20250409 wa00053622849013675635699

वे रात 8.30 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम करकल्ली के पास पहुंचे ही थे. कि उनकी तेज रफ्तार बाइक पीडब्ल्यूडी विभाग के सूचना साइन बोर्ड से टकराते हुए सडक़ किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जा घुसी। हादसे में सिर में चोट आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक ने कुसमी तो दूसरे ने अंबिकापुर अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से दोनों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज शुरु होते हुए दीपू नगेशिया की मौत हो गई। जबकि संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। उसे एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात 2.30 बजे संदीप ने भी दम तोड़ दिया।

परिवार में खुशिया बदली मातम में

सडक़ हादसे में ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। बुधवार को पीएम पश्चात दोनों का शव परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही हैं।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles